रामगढ़ : पुलिस ने सेंट्रल सौंदा निवासी अमित बक्शी की हत्या के मुख्य आरोपी भरत पांडेय पिता प्रदीप पांडेय, जयनगर, पतरातू निवासी को टोकीसूद रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चार पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक डोंगल बरामद किया गया है। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा में 8 अगस्त को अमित बक्शी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें छानबीन करते हुए पुलिस ने सीसीएल सौंदा निवासी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची बाइक बरामद की। बीरबल ने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकारते हुए भरत पांडेय को मुख्य आरोपी बताया। इधर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टोकीसूद रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर भरत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि भरत पांडेय अशोक पांडेय का भतीजा है। अशोक पांडेय की पतरातू में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। अमित बक्शी की हत्या का मकसद बदला हो सकता है। लेकिन इसपर फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अनुसंधान अभी जारी है। बताया गया कि भरत पांडेय पर पूर्व में पतरातू थाना में कई मामले दर्ज हैं।