Many people took membership in the meeting of Rashtriya Koyla Mazdoor Union.

रामगढ़: राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय सौन्दा में बुधवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसएन प्रसाद एवं संचालन विमल बिहारी श्रीवास्तव ने किया। बैठक में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के भुरकुंडा शाखा का विस्तार को लेकर चर्चा किया गया।

वहीं बैठक के दौरान नौशाद हुसैन के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण किया। यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र सिंह ने नौशाद हुसैन एवं दर्जनों लोगों को माला पहनकर यूनियन की सदस्यता ग्रहण करवाया। मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूरों की हित सर्वोपरि है। यूनियन मजदूरों के हक और अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहा है और आगें भी वह मजदूरों के हित के लिए खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्याओं के समाधान करने को लेकर यूनियन किसी भी स्तर पर जा सकती है। मजदूरों की समस्याओं को यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से नौशाद हुसैन, दर्शन गंझू, शिव बहादुर, ललकु करमाली, बालेश्वर करमाली, रविंद्र करमाली, राम लखन, सामू मुंडा, प्रेम कुमार पासवान, संजय नाथ करमाली, किशुन नायक, अभिनाश कश्यप, जितेंद्र राम, गुड्डू कुमार, महेश कुमार, राजकुमार तांती, विजय कुमार, उपेंद्र कुमार पासवान, राहुल कुमार सिंह, संजय बेदिया सहित कई लोग शामिल थे।

मौके पर मुख्य रूप से यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष विद्युत प्रकाश लाल, विमल बिहारी श्रीवास्तव, अरुण कुमार, नागेश्वर मिस्त्री, संजय राय, शशि भूषण सिंह, अनिल सिंह, तारा प्रसाद, वशिष्ट मुनी विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!