चतरा : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा द्वारा कोविड के रोकथाम हेतु सभी जरूरी प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में सेनेटाइजर का उपयोग करने, मास्क अनिवार्य रूप से लगाने एवं सामाजिक दूरी का पूर्णतया अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। जिससे कोविड संक्रमण को कम किया जा सके।
वहीं चतरा अनुमंडल में लोगों को जागरूक करने हेतु लाउड स्पीकर के माध्यम से माइकिंग कराने समेत अन्य को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् चतरा, सचिव, कृषि उत्पाद बाजार समिति चतरा, अध्यक्ष / सचिव, चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, सभी थोक/ खुदरा खाद्य बिक्रेता सहित जिम संचालक मौजूद रहे।