Meeting held in Saunda 'D' Panchayat regarding Durga Puja and Kali PujaMeeting held in Saunda 'D' Panchayat regarding Durga Puja and Kali Puja

रामगढ़: सौन्दा ‘डी’ में शुक्रवार को  दुर्गा पूजा एवं काली पूजा तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीसीएल सौंदा डी परियोजना मैनेजर आर.के.प्रसाद और संचालन  पूजा समिति के सचिव संजय यादव ने की। बैठक में सौंदा ‘डी’ पंचायत प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।खबर सेल।

बैठक में पूजा समिति के कोषायक्ष सुरेश खरवार ने बीते वर्ष 2022 में हुए आय-व्यय का ब्योरा साझा किया।  बताया कि वर्ष 2021 का बचा हुआ पैसा 98518 रुपए था।  जबकि
वर्ष 2022 में कुल चंदा 470 315 हुआ था। जिसमें दुर्गा पूजा एवं काली पूजा में कुल खर्च 394442 हुआ।  पूजा समिति के पास अभी वर्तमान में 85873 रुपये शेष हैं। जिसे इस बैठक में उपस्थित सभी ने इस पर सहमति जताई।

वहीं आगामी 15 अक्टूबर से शुरू दुर्गा पूजा की तैयारी के लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया। महंगाई और खर्च को देखते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का चंदा ₹1500  किया गया।खबर सेल।

बैठक में  मुखिया उपेंद्र शर्मा, उप मुखिया संजय भारती, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, दशरथ कुर्मी, अशोक गुप्ता, अनिल सिंह, कालिका प्रसाद, प्रवीर कु चटर्जी, अरविंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद राणा, जगदेव गुप्ता, नागेंद्र कुमार, परदेशी नोनिया, रुदल कुमार, संतोष कुमार, राजेंद्र कुमार, धर्मदेव यादव, घनश्याम, दीपक कुमार सिंह, राकेश कु सिंह, मूरत सिंह, सोहन कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, संजय कुमार, राजू गुप्ता, सूरज कुमार, बबलू, राहुल, सोनू, दीपक, बबन मियां, नईम खान, राजाराम सिंह, रविंद्र कुमार, विकास ठाकुर, चंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!