पाकुड़: उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फेज-2 अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बिंदुवार की गई।
बैठक में जिला समन्वयक द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत लक्षिता 1129 गांव को दिसंबर 2023 के अंत तक 50% गांव को सिंगल स्टार रैंकिंग एसपायरिंग में एवं 50% गांव को मॉडल गांव बनाना है।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय बनाने हेतु प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को आवश्यक जांच उपरांत एक माह के अंदर ही निष्पादन करे गांव में कचरा प्रबंधन हेतु बनाए जा रहे अवयवों जैसे सोक पिट, नाडेप, कंपोस्ट पीट एवं महावारी स्वच्छता प्रबंध हेतु भस्मक का निर्माण एवं गोवर्धन योजना प्लास्टिक प्रबंधन योजना के लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाकर एवं कार्यों को पूर्ण करने की हिदायत दी गई। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम स्तर पर कचरा प्रबंधन कचरा प्रबंधन को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया जिससे कि ग्राम स्तर पर सूखा कचरा गीला कचरा का निष्पादन हो सके।
जल जीवन मिशन अंतर्गत समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता अभिजीत किशोर के द्वार बताया गया कि एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है। बारी बारी से प्रत्येक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करें। उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए उक्त एजेंसियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एजेंसियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए जिनके द्वारा ससमय कार्य पूर्ण नहीं किया गया। वही बहुल ग्रामीण जलापूर्ति योजना (MVS)अंतर्गत लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिए। सभी कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि कार्य योजना में कोई भी समस्या क्षेत्र मे आने पर संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय बनाकर इसका निष्पादन करें। वैसे समस्याओं जिनका समाधान जमीनी स्तर पर नहीं हो पा रही हो जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन मीटिंग में आवश्यक रूप से कार्यपालक अभियंता द्वारा रखा जाए जिसका निष्पादन जिला स्तर से किया जा सके।
यह भी पढे़ं-दुर्गा पूजा और काली पूजा को लेकर सौंदा डी में हुई बैठक
इस अवसर पर सहायक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ अभिजीत किशोर, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, मो॰ इमरान आलम एवं रितेश कुमार, कनीय अभियंता,चंदन कुमार दिनेश कुमार मंडल एवं जेम्स मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।