बड़कागांव: हेसाबेड़ा स्थित दुर्गा मंडप में करम पूजा मनाने को लेकर उरीमारी के तीनों टोला हेसाबड़ा, पिंडारा एवं रोहनगोड़ा के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए
मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से पर्व-त्योहार को एक दुसरे के सहयोग सहभागिता व सद्भावना के तहत मनाते आए हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी करम पूजा धुमधाम से मनाया जाएगा, साथ ही तीनों टोला के प्रत्येक घर से दो सौ रुपए सहयोग स्वरूप राशि एकत्रित की जायेंगी। वहीं करम पूजा की तैयारी के लिए युवाओं को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में मुख्य रूप से कानू मांझी, पूरण टूडू, संजीव सोरेन, कृष्णा किस्कू, रमेश किस्कू, आनंद टुडू, मनू टुडू, राजेश बेसरा, जतरू बेसरा, मोहन मांझी, अरुण किस्कू, सुलेन्द्र हेम्ब्रम, राम बेसरा, छोटू सोरेन, जीतू मुर्मू, विकास किस्कू, मोहन हेंब्रोम, बिरसा मांझी, रोहित मरांडी, महादेव टूडू सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!