रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन एवं अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न कारखानों की जांच की। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़  किशोर कुमार रजक एवं थाना प्रभारी मांडू के साथ विनोद डोमेस्टिक फ्यूल्स गोविंदपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार ने कुज्जू ओपी अंतर्गत सुशीला कोक एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड, अंचल अधिकारी दुलमी श्री पंकज कुमार ने बोंगाबार, भरेचनगर सांडी अंतर्गत श्री बालाजी कोक इंडस्ट्रीज, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी  रविंद्र कुमार ने सांडी भरेचनगर अंतर्गत कृष्णा कोक एंड मिनरल्स, अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार ने सांडी भरेचनगर अंतर्गत भरेचनगर कोक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा श्री हरिनाथ महतो ने सांडी भरेचनगर अंतर्गत कॉन्टिनेंटल कोक एंड मिनरल्स कारखाने के औचक जांच की।

इस दौरान  कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच के क्रम में संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें एवं पूरे समय प्रदूषण नियंत्रण उपकरण चालू रखें।

अधिकारियों द्वारा सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे कारखाने के संचालन के दौरान कारखाना अधिनियम में दर्शाए गए सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ही कार्य करना सुनिश्चित करें। वही कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए। 

जांच के दौरान अधिकारियों ने सभी कारखाना संचालकों को अनिवार्य रूप से उनके परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करते हुए जल संचयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं प्रदूषण नियंत्रण, खनिजों के इस्तेमाल, मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं, न्यूनतम मजदूरी दर आदि की जानकारी संचालकों से लेने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए।

By Admin

error: Content is protected !!