हजारीबाग उपायुक्त ने सब्जी मंडी का लिया जायजा

> व्यवस्थित बाजार का रूप देने को लेकर दिये निर्देश

हजारीबाग : उपायुक्त नैन्सी सहाय ने बुधवार को पुराना बस सटैंड स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। मंडी क्षेत्र का मुआयना करते हुए उन्होंने अव्यवस्थित मंडी को व्यस्थित बाजार का रूप देने की बात कही। कहा कि सब्जी मंडी का कायाकल्प किया जाएगा। जल्द ही शेड, चहारदीवारी, हाई मास्ट लाइट, पेवर ब्लॉक फर्श और कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त प्रेरणा दिक्षित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

वहीं सड़क पर अतिक्रमण कर ठेला लगाने वालों एक जगह स्थान देने का निर्देश दिया। स्थानीय दुकानदारों ने बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि सड़क के इर्दगिर्द दुकान या ठेला लगाने ट्रैफिक की समस्या होती है। वहीं दुकानदारों ने मंडी के कायाकल्प होने की घोषणा पर खुशी जताते हुए उपायुक्त और उप विकास आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

यह भी पढ़ें –

By Admin

error: Content is protected !!