विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त हुए 344 आवेदन
जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर धातकीडीह सामुदायिक भवन, जमशेदपुर में ट्रांसजेंडर/ थर्ड जेंडर के लिए मेगा कैम्प सह मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कैंप में कुल 147 ट्रांसजेंडर /थर्ड जेंडर द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु 344 आवेदन प्राप्त हुए। इस विशेष कैम्प में 14 विभागों के स्टॉल लगाये गए थे ।
उपायुक्त द्वारा अपील की गई कि समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, बैंकिग लोन, स्वास्थ्य, रोजगार आदि से संबंधित जितनी योजनायें है, शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर आवेदन जमा करते हुए उसका लाभ लें ।
कैम्प में ट्रांसजेंडर पहचान पत्र के लिए 96 आवेदन, राशन कार्ड 18, आधार कार्ड 31(नया- 10, अपडेशन हेतु 21), पीएम आवास योजना के 13, ई श्रम 15, स्वयंसहायता समूह 03, SEP-1 के 18, MSY 18, आभा कार्ड 21, आयुष्मान कार्ड के 12, स्वास्थ्य जांच के 49, कौशल विकास के 07 तथा नया वोटर कार्ड बनाने हेतु 43 आवेदन प्राप्त हुए ।
अवसर पर उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि किन्नर समुदाय के बिना हम खुद अधूरे हैं, इस सोशल सोशियो इकोनॉमिक सर्किल में सभी को समावेशित करने कि लिए, आपके स्वास्थ्य, रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन आपके बीच है। उपायुक्त ने ट्रांसजेंडर/थर्ड जेंडर समुदाय के लिए शहर में शौचालय बनाने की भी घोषणा की। वहीं किन्नर समाज ने जिला उपायुक्त के पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।