बड़कागांव : विधायक अंबा प्रसाद ने चंदौल पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुई। यहां पंचायत भवन में बारी बारी से लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान क्षेत्र की सड़क, नाली, पीसीसी, पेयजल, पुल-पुलिया की समस्या पर संबंधित विभाग को दिशानिर्देश देने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, सुरेश महतो, फागू राम, सुरेश चौधरी, रघुवीर राम, संतोष लाल, सनीत महतो, ललित महतो, रामेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद रहे।