बड़कागांव : प्रदेश कमेटी के निर्देश पर मनरेगा कर्मचारी संघ बड़कागांव ने प लंबित मांगों के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को मांग पत्र सौंपा। विधायक अंबा प्रसाद ने आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर मनरेगा कर्मियों की मांग पूरी की जाएग। संविदा कर्मियों की सभी जायज मांग पूरा करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
मांग पत्र देनेवालों में अरुण कुमार पासवान जय प्रकाश चौधरी, अरसद रजा, विवेक कुमार सिंह, अंनंत किशोर कुशवाह, जुगेश्वर राम, शंभु रविदास, तूफानी कुमार, फजलुर रहमान, सुरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर आजाद मौर्य, अजय कुमार, सुबोध कुमार सिंह, राजू कुुुमार सहित अन्य शामिल रहे।