सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी पहुंचे रही राज्य सरकार की योजनाएं : मुख्यमंत्री

लोहरदगा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर लाभुकों को फलदार पौधा और शॉल ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा अबतक एक एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति दी जा रही थी। अब सरकार की योजना 50 एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति देने की है। साथ ही, सरकारी भूमि पर भी ग्रामीण पौधा लगा सकें। ऐसा कानून बनाने की योजना है। झारखण्ड में सब्जी की खेती अधिक मात्रा में होती है। लेकिन उन्हें बाजार नहीं मिलता। सरकार ग्रामीण स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। ग्रामीणों के लिए कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज बड़े-बड़े हाट की तैयारी हमारी प्राथमिकता है। मालूम हो, लोहरदगा में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में रांची, खूंटी, गुमला, लातेहार और लोहरदगा के करीब 7978 परिवार को 7198.82 एकड़ से अधिक भूमि के लिए फलदार पौधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

समारोह में योजना-सह-वित्त विभाग के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक गुमला भूषण तिर्की, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, उपायुक्त लोहरदगा वाघमारे प्रसाद कृष्णा, पुलिस अधीक्षक लोहरदगा आर राजकुमार, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह सहित कई मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!