देवघर : प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बाबा बैधनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान भोलेनाथ के कामना लिंग पर उन्होंने दुग्धाभिषेक किया। मंदिर के पंडों ने प्रधानमंत्री को विधिवत पूजा अर्चना कराई। इस दौरान मंदिर परिसर सहित आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बताते चले की नरेंद्र मोदी बाबा बैधनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करनेवाले पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं।
मंगलवार को देवघर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां देवघर एयरपोर्ट और एम्स का लोकार्पण किया। साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। समारोह के उपरांत वे बाबा धाम के मुख्य मंदिर पहुंचे और पूजा की।
Image source social Media