ओरमांझी में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापनmukhyamantri amantran football tournament concludes

बालक वर्ग में कुट ने बरवे को 3-0 से हराया

बालिका वर्ग में करमा ने कुटे को 4-0 से हराया

रांंची: कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप का ओरमांझी प्रखंड स्तरीय फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। जिसमें बालक में कुटे बनाम बरवे के बीच खेला गया। जिसमें कुटे ने बरवे को 3-0 से पराजित किया। कुटे के रंधीर कुमार महतो ने 7 वें,12 वें, एवं 21 वें मिनट में गोल किया। इन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। मैन ऑफ द मैच बरवे के विक्की उरांव को दिया गया।

वहीं बालिका में करमा बनाम कुटे के बीच खेला गया। जिसमें करमा ने कुटे को 4-0 से पराजित किया। करमा के रीना कुमारी ने 5 वें एवं 14 वें मिनट में एवं काजल ने 12वें , एवं 27 वें मिनट में गोल किया। मैन ऑफ द सीरीज रीना को दिया गया। मैन ऑफ द मैच कुटे के सुमन कुमारी को दिया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ओरमांझी पुर्वी के जिला परिषद कमिश्नर मुंडा, सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने खिलाड़ियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से धनराज बेदिया, बालमती देवी, रमेश बेदिया, अलख नाथ महतो, मुबारक अंसारी, धनन्जय बेदिया, विवेक बेदिया, देवा, रमेश कुमार महतो, पंचायत सेवक, जनसेवक सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin