• सीसीएल की सयाल ‘डी’ परियोजना ने पाया है नेशनल माइंस सेफ्टी कंपटीशन 2024 के लघु माइंस कैटेगरी में पहला स्थान

रामगढ़: नेशनल माइंस सेफ्टी कंपटीशन 2024 में सयाल ‘डी’ परियोजना को लघु माइंड कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर बुधवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत सयाल डी परियोजना के पीट ऑफिस के समीप बुधवार को राष्ट्रीय खान सुरक्षा विजय समारोह का आयोजन किया गया। 

National Mine Safety Victory Ceremony organized in Sayal 'D'

अवसर पर सयाल डी परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्पादन सुनिश्चित करें। सयाल डी परियोजना के अंतर्गत दो आउटसोर्सिंग माइंस चल रहा है और यह माइंस के द्वारा किया जा रहा उत्पादन ही हमें आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। हम सभी मिलजुल कर काम करें, जिससे की सारा काम समय पर और सुनियोजित तरीके से होता रहे। हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हम सभी अपने-अपने कार्यों के प्रति ईमानदार रहे और पूरे सीसीएल में सयाल डी परियोजना को जो गौरव प्राप्त हुआ है, यह सिलसिला आगे भी बढ़ता रहे।

वहीं कार्यक्रम के दौरान 18 कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में मुख्य रूप से बलराज कुमार फुलोरिया, गिरजा शंकर सिंह, बसंत प्रसाद, सकल मुंडा, हरिया गंझू , नामवीर मांझी, महेंद्र भुईयां, अजीत नायक, सुरेंद्र राम, सुनील यादव, शंभू कुमार राणा, नित्यानंद पांडे सुरेश कुमार, मोहम्मद मेराज, कुंदन कुमार, शंकर महतो, बिनोद भगत, शम्भू नाथ शामिल रहे। 

मौके पर मुख्य रूप से कोलियरी मैनेजर अरशद खान, विकास कुमार, वासुदेव साव, बिनोद कुमार, सदानंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बृजनंदन पासवान, मोती लाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!