साहिबगंज: नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के तत्वावधान में मंगलवार को नेताजी की 127वीं जयंती मनायी गई। अवसर पर नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज सदर प्रखण्ड के राष्ट्र स्वयंसेवक चंदन कुमार और कौशल अंसारी के नेतृत्व में सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चंदन कुमार ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में नेताजी के अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वाधीनता संग्राम में उनके ओजस्वी और वीरता से भरें नारों ने देश के लोगों और विशेषकर युवाओं को स्वाधीनता का सही मायने में अर्थ समझाया। उन्हें ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से मुक्ति के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में भगत सिंह युवा क्लब, स्वामी विवेकानन्द युवा क्लब के सदस्य सहित कई मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!