बड़कागांव: न्यू बरटोला फुटबॉल क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू बरटोला फुटबॉल ग्राउंड में पोटंगा पंचायत स्तरीय एक दिवसीय खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि संथाल समाज दिशोम मांझी परगना के महासचिव सोनाराम मांझी, विशिष्ट अतिथि संथाल समाज कर्णपुरा परगना के प्रखंड अध्यक्ष सूरज बेसरा, सम्मानित अतिथि पोटंगा पंचायत के उप मुखिया रविन्द्र सोरेन, संथाल समाज दिशोम मांझी परगना के सचिव अजय बेसरा, संथाल समाज पोटंगा पंचायत के अध्यक्ष सह विस्थापित नेता बिनोद हेम्ब्रोम उपस्थित थे।

टुर्नामेंट में कुल 8 टीमें न्यू बरटोला, करमाली टोला, पोटंगा, कर्माटिल्हा, भुरकुंडवा, नीमटोला, तिलैया, गेराटोला, पसेरिया की टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच न्यू बरटोला बनाम तिलैया टीम के बीच खेला गया। जिसमे न्यू बरटोला की टीम पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से विजयी हुई।

इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि संथाल समाज दिशोम मांझी परगना के महासचिव सोनाराम मांझी, विशिष्ट अतिथि संथाल समाज कर्णपुरा परगना के प्रखंड अध्यक्ष सूरज बेसरा ने किक मारकर एवं फीता काट कर किया।

टुर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य पंकज हेम्ब्रोम, दिनेश टुडू, अजय करमाली, गणेश मांझी, दिलीप बेसरा, रमेश हंसदा, संजय सोरेन, मुरली सोरेन, विजय सोरेन, राजेश हंसदा, नरेश हंसदा,आदित्य हेंब्रम, साहिल हेंब्रम, मुन्ना, सुखराम बेसरा, बिनोद सोरेन, अजय मरांडी, आनंद बेसरा का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!