हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय गैड़ा में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत रविदास एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सिद्धेश्वर राम ने संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन किया।
मौके पर छात्र छात्राओं ने तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगों द्वारा काफी सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवकी महतो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कुमार, शशि कुमार, पवन कुमार वर्णवाल, शनि कुमार दास, जोशमें मेरी नाग, प्रवीण कुमार पांडेय, शिवशंकर सिन्हा, विनय कुमार, सुदामा कुमार, राजू मंडल, मयंक कुमार पांडेय, गौतम सागर, वसीम अंसारी का विशेष योगदान रहा।