बारियातू (लातेहार)। बारियातू टीओपी अंतर्गत डाढ़ा पंचायत के नावाटोला निवासी आदित्य यादव की पत्नी छोटी देवी ( 20 वर्ष ) ने रस्सी का फंदा से फांसी लगाकर अपने घर में ही आत्म हत्या कर ली। आदित्य की मां फुलवा देवी व बहन गायत्री कुमारी ने बताया की सबकुछ ठीक था।आज सुबह हम दोनों खेत में काम करने गए थे। छोटी खाना बनाने के लिये घर में ही थी। खेत से सुबह दस बजे घर आये तो देखे की छोटी रस्सी के फंदे से झूल रही थी। छोटी की फांसी लगाने की सूचना मिलते ही छोटी के चाचा राजेश्वर यादव व मामा गुड्डू यादव नावाटोला पहुंचे। फिर पुलिस को घटना की जानकारी दिया। दोनों ने बताया कि छोटी की सास व ननद से पूछताछ किये तो कोई भी संतोष जनक बात नहीं मिला। इसलिये हम सबको शक है कि छोटी की हत्या कर आत्म हत्या का रंग दिया जा रहा है। छोटी का विवाह तीन माह पूर्व हुआ है। पति पंद्रह दिन पूर्व मुंबई व ससुर पवित्र यादव एक दिन पूर्व कोलकत्ता कमाने चले गए है। आसपास के ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पवित्र यादव के घर के सभी महिला पुरुष मिलनसार है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बारियातू टीओपी के एसआई जयनारायण मेहता सदलबल नावाटोला पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। एसआई मेहता ने कहा कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई के संबंध में कुछ कहा जा सकता है.