बारियातू (लातेहर)। बारियातू टीओपी अंतर्गत डाढ़ा मोड़ लोदमदाग पूल के पास बीते गुरुवार की रात्रि लगभग नौ बजे के आसपास अनियंत्रित होकर गिरे स्कूटी जेएच 19 सी 7785 सवार की मौत ही गई। मृतक की पहचान डाढ़ा पंचायत गोखलाबागी निवासी श्यामलाल उरांव के पुत्र संतोष उरांव 18 के रूप में की गई।
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि एक स्कूटी पर दो युवक सवार होकर डाढ़ा की ओर जा रहे थे कि लोदमदाग पूल के पास अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ में टक्कर मार दिए। जिससे दोनों युवक गिर कर अचेत हो गए। दोनों युवकों को निजी वाहन से बालूमाथ अस्पताल भेज दिया गया।
बालूमाथ अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमरनाथ ने संतोष को मृत घोषित किया वंही दूसरे गम्भीर रूप से घायल युवक अभिषेक उरांव पिता स्व जयराम उरांव गोखबलाबागी निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। दोनों स्कूटी सवार युवकों ने हेलमेट नही लगाया था।