रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर नौ कुंडीय हवन का आयोजन किया गया। 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्रा और शिक्षकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया। अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल और सीसीएल बरका-सयाल एरिया फाइनांस मैनेजर मो. शरीफ मौजूद रहे। पुरोहित चंदन मिश्रा के द्वारा हवन संपन्न कराया गया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोहड़ी भी मनाई गई। इसके साथ ही अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रूप से मकर संक्रांति की चली आ रही परंपरा के अनुसार पतंग भी उड़ाया।
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मस्जिद ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता का देश है। अपनी पहचान और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखना आवश्यक है।