जमशेदपुर: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर के तत्वावधान में आज आम जनमानस के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। सुबह 11:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक मंदिर के मुख्य द्वार सहित बागबेड़ा चौक के निकट खिचड़ी का वितरण किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छीतरमल धूत, अरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामूका, नीरज अग्रवाल, सांवर लाल शर्मा, पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, विश्वनाथ शर्मा, रामेश्वर भालोटिया, सीताराम भरतिया, सुनील रींगसिया, गौवर्धन गुप्ता, ललित मितल, दीपक बिदासरिया, कमल अग्रवाल, सुशील सर्वा, राजेश, बेरा बाबु सहित अन्य ने योगदान दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!