रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के जयनगर में बुधवार को विस्थापित ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार प्रजापति और संचालन अजय मुंडा ने की। बेठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य झरी मुंडा मौजूद रहे। बैठक में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विरोध जताया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जिंदल कंपनी ने वर्षों बाद भी कई जॉब कार्डधारी विस्थापितों नौकरी नहीं दिया। विस्थापितों से जमीन अधिग्रहण कर उन्हें छलने का काम किया जा रहा है। बिना मुआवजा दिये कई जगह पर जमीन कब्जा कर चहारदीवारी के अंदर ले लिया है। दूसरी ओर एनटीपीसी विस्थापितों को नौकरी और मुआवजे दिये बगैर रेल लाईन बिछा रही है। रसदा गांव के उपर से हाईवोल्टेज तार गुजारा जा रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर पतरातू अंचल कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की जाएगी।
बैठक में कुलदीप यादव, सरफराज अहमद, विजय सोनी, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, सागर सोनी, प्रदीप मुंडा, परमेश्वर मुंडा, प्रकाश मुंडा, विनोद ठाकुर, सरजू यादव, संजीत यादव, प्रकाश सोनी, अनिल सोनी, मन्नू, महेंद्र, बिकु मुंडा, विक्की सोनी, सुभद्रा देवी, विमला देवी, मुन्नी देवी, मोनू मुंडा, राजू मुंडा, सावित्री देवी, रविंद्र यादव सहित कई मौजूद रहे।