रामगढ़: एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पीवीयूएनएल शाखा पतरातु ने सोमवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर पीवीवीएनएल प्रबंधन को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इससे पूर्व एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पीवीयूएनएल शाखा सचिव सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पतरातू अंचल मंत्री  मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय से बाइक जुलूस निकाला  गया। जुलूस कटिया चौक, लेबर गेट होते हुए एनटीपीसी मेन गेट पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जहां यूनियन के लोगों ने एनटीपीसी मैनेजमेंट के खिलाफ नारे लगाए गए।

 सभा के उपरांत यूनियन ने महाप्रबंधक पीवीयूएनएल‌ के नाम 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें  विस्थापित प्रभावित स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल के स्थाई कार्य और यूपीएल मैनपॉवर में रखने,  मजदूरों से 12 घंटा काम लेना बंद करने, मजदूरों को समय पर उनका वेतन देने, प्लांट में कार्य कर रहे सभी मजदूरों को ईएसआई कार्ड, पेमेंट स्लिप, पीएफ कटौती पर्ची, पंच कार्ड  निर्गत करने, मासिक वेतन 1 से 10 तारीख के बीच बैंक खाता में भुगतान करने, प्लांट परिषद में मजदूरों के लिए विश्राम गृह, शौचालय, पेयजल, कैंटीन, मोटरसाइकिल पार्किंग का निर्माण करने एवं मजदूरों से आचरण प्रमाण पत्र लेना बंद करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

मौके पर मनोज कुमार महतो, मनोज पाहन, रमेश महतो, किशोर कुमार महतो, नरेश बेदिया, सुरेंद्र कुमार महतो, मोहन साहू, विक्की महतो, धर्मनाथ महतो, गणेश, देवराज, धर्मनाथ उरांव, रंजीत साहू, विक्रम कुमार मुंडा, गौतम मुंडा, राहुल करमाली, रवि कुमार, रंजीत कुमार, गोपाल सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!