• डीएमएस माइनिंग के. माधव राव और डीडीएमएस माइनिंग पी. हनुमंता राव रहे शामिल
रामगढ़: ऑल इंडिया सेफ्टी कंपटीशन 2024 को लेकर अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल ‘डी’ माइंस का निरीक्षण किया। सात सदस्यीय टीम में डायरेक्टर माइंस सेफ्टी के. माधव राव, डीडीएमएस (माईनिंग) पी. हनुमंता राव, सेल (SAIL) के विपिन कुमार, हिंडाल्को से प्रतीक कुमार, यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) से के. भगत, ईसीएल से मनोज कुमार, बीसीसीएल से झुलन मुखर्जी शामिल रहे।
अधिकारियों ने सयाल ‘डी’ परियोजना की खुली खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां भी लीं। इससे पूर्व बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचने पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, एस ओ ईएंडएम अमरेन्द्र कुमार, सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, सयाल परियोजना के मैनेजर अशरत खान, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी. शिवादास सहित अन्य मौजूद रहे।
बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले ऑल इंडिया सेफ्टी कंपटीशन 2024 के तहत 13 जोन के 71 माइंस का चयन किया गया है। जिसमें सीसीएल के तीन माइंस – सयाल ‘डी’, गिद्दी ‘सी’ और अशोक (पिपरवार) का चयन किया गया है। प्रतियोगिता के मद्देनजर सभी चयनित माइंस में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके आधार पर अधिकारी प्वाइंट्स निर्धारित करेंगे और प्रतियोगिता का विजेता चुना जाएगा। बताते चलें कि इस वर्ष एनुअल सेफ्टी वीक में सयाल ‘डी’ विजेता रहा है।