रामगढ़: बैंक ऑफ इंडिया पतरातू शाखा में खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश करने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि 15 अप्रैल को बैंक ऑफ इंडिंया पतरातू शाखा के प्रबंधक ने पतरातू थाना को लिखित आवेदन देकर सूचित किया कि रात में एक व्यक्ति ने चोरी की मंशा से खिड़की तोड़कर प्रवेश किया है।
मामले को लेकर पतरातू थाना में कांड संख्या-101/2024, दिनांक16.04. 2024 भादवि की धारा-380/457/511 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने पतरातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
पुलिस टीम ने बैंक ऑफ इण्डिया, पतरातू शाखा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। छापेमारी करते हुए 23 अप्रैल को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उसकी पहचान पतरातू बाजार निवासी बिरेन्द्र साव (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई।पूछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया लोहे का सब्बल बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।