रामगढ़: पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर फरार वारंटियों और अपरिधियों की गिरफ्तारी के लिए सतत रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिध अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या-188/09, 289/09, 302/09, 321/09 एवं 333/12 में 15 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त मुन्ना कुमार खटिक उर्फ मुन्ना सोनकर उर्फ महतो, पिता-राजु सोनकर निवासी जारा बस्ती जिला रामगढ़ चोरी छिपे बोकारो जिला के जरीडीह थाना अन्तर्गत जैनामोड़ में रहकर किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने के फिराक में है।
इस संबध में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा पुलिस निरीक्षक सह रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहु के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा जरीडीह पुलिस, जिला-बोकारो के सहयोग से अभियुक्त मुन्ना कुमार खटिक उर्फ मुन्ना सोनकर उर्फ महतो के पते पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा रामगढ़ थाना के विभिन्न कांडों में लाल वारंट एवं कुर्की अधिपत्र निर्गत किया जा चुका है। इनकी गिरफ्तारी से रामगढ़ थाना के तीन लंबित (लाल वारंट) एवं एक कुर्की का निष्पादन किया गया है।
छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहु, पुअनि सुमंत कुमार राय, सअनि सुजीत कुमार सिंह, साक्षर आरक्षी संतोष कुमार सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे। अभियान में बोकारो जिला के जरीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवानों का भी सहयोग रहा।