गंभीर रूप से घायल एक युवक रेफर
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पतरातू-भुरकुंडा मेन रोड पर डीवीसी सब-स्टेशन के निकट मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये। घायलों की पहचान सोनू (17वर्ष) सौंदा ‘डी’, दिलीप कुमार (18 वर्ष) और राहुल कुमार (20 वर्ष) दोनों टालीमान धौड़ा, भुरकुंडा निवासी के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक बिना नंबर के हीरो एक्सट्रीम बाइक पर सवार होकर भुरकुंडा से सौंदा ‘डी’ ओर जा रहे थे। इस दौरान सब-स्टेशन के निकट तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नाले जा गिरी। तीन युवक घायल हो गए। घायलों को सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा ले जाया गया। जहां उपचार कर सोनू कुमार और दिलीप कुमार को घर भेज दिया गया। वहीं गंभीर रूप घायल राहुल कुमार को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताते चले कि एक दिन पहले सोमवार को भी तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें दो युवक घायल हुए थे। इन दिनों शराब के नशे में युवाओं को बाइक चलाते देखा जा रहा।