भुरकुंडा/रामगढ़ : बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा ओवरब्रिज के समीप एक बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीती रात नौ बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार बजाज पल्सर जेएच 24 ई 6302 पर सवार जेएसपीएल में कार्यरत प्रत्यूस मतकमा चौक से बलकुदरा की ओर आ रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। घटना में उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई है। घायल को स्थानीय लोगों और पुुलिस के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया। प्रत्यूस राजस्थान का रहनेवाला बताया जा रहा है।