गिरिडीह  : लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा किरण पब्लिक स्कूल कोलडीहा में 25 फलदार वृक्ष लगाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि क्लब अपने नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण कर किया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अभी प्राकृतिक में असंतुलन बढ़ रहा है। जिसके कारण जलवायु परिवर्तन भी तेजी से हो रहा है। तथा वातावरण में गर्मी भी बढ़ रही है। प्राकृतिक असंतुलन को संतुलित करने में वृक्षारोपण सबसे कारगर उपाय है। क्लब सचिव लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि आज का हमारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संकेतिक है । इस सत्र में हम लोग कम से कम 500 वृक्ष लगाएंगे और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में अपना छोटा सहयोग प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में रीजनल चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता, निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, लायन अरुण कुमार, लायन कृष्णा कुमार साहू, लायन राजीव कुमार, लायन डॉ कुलदीप नारायण, लायन डॉ सुमन कुमार,विकास गुप्ता, लायन रंजीत कुमार, लायन राजीव कुमार सिंह, लायन अमरनाथ मंडल, लायन गौतम कुमार,लायन पिंटू वर्णवाल, लायन मशरूफ सिद्धकी सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे है l

By Admin

error: Content is protected !!