रांची: भीषण गर्मी के मद्देनजर आगामी 22 अप्रैल (सोमवार) से राज्य के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से शनिवार को राज्य के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने आदेश जारी किया है।

जिसके अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए 22 अप्रैल से अगले आदेश तक राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहयता प्राप्त, गैर सहयता प्राप्त सहित सभी निजी स्कूलों में  केजी से आठवीं तक की कक्षा सुबह 07:00 बजे से 11:30 बजे तक जबकि नौवीं से उपर की कक्षाएं सुबह 07:00 से 12:00 बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान प्रार्थना सभा, खेल-कूद या अन्य गतिविधियां धूप में नहीं की जाएंगी।

By Admin

error: Content is protected !!