लातेहार : पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल–कूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के तत्वाधान में आयोजित जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। जिसमें अंडर 14 बालक, अंडर 17 बालिका एवम अंडर 17 बालक कैटगरी का फ़ाइनल मैच हुआ ।
अंडर14 बालक वर्ग में गारू ने लातेहार को हराया। वहीं 17 अंडर बालक वर्ग के फ़ाइनल मैच में महुआडांड़ ने गारू को हराकर विजय हासिल किया और अंडर 17 बालिका वर्ग के फ़ाइनल मैच में चंदवा ने महुआडांड़ को हराया। अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी और खिलाड़ी मौजूद रहे।