पाकुड़: उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका चयन से संबंधित लंबित मामलो की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि अपने परियोजना से संबंधित लंबित मामलों को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंंद्र की सेविका और सहायिका के सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कर केंंद्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जाए।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चित्रा देवी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं समेत अन्य उपस्थित थे।