बड़कागांव : प्रखंड के चेपाकला पंचायत में बाल अधिकार पर पंचायत स्तरीय बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अनिकेत कुमार नायक और संचालन पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम ने किया। बैठक में चाइल्डलाइन सब सेंटर बड़कागांव के टीम लीडर रंजीत कुमार चौबे के द्वारा ग्रामीणों के बीच बच्चों के अधिकार एवं चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कहीं बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, ट्रैफिकिंग, कोई बच्चा बीमार हो, अकेला हो, कोई बच्चा गुम हो गया हो या कहीं से गुम हो कर आ गया हो तो आप चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके इसकी सूचना दे सकते हैं।

वहीं जन सेवा परिषद के सचिव एवं सीएसीएल के स्टेट कन्वीनर रामलाल प्रसाद ने कहा कि माइनिंग क्षेत्र में बहुत से बच्चे बाल श्रम में लगे हुए हैं। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।  बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा माहौल मिलना अति आवश्यक है। अगर बच्चे बाल श्रमिक हो जाते हैं तो उनका एवं उनके आने वाले कई पीढ़ी उसी दलदल में फंस जाते हैं। कहा गया कि बाल श्रम के कारण बच्चों को बाहर दूसरे शहरों में जाया जाता है। इससे उनका शोषण बढ़ता है और उनका भविष्य बर्बाद  होता है। हम सभी को बाल श्रम रोकने की दिशा में गंभीर होना होगा। मौके पर मुख्य रूप से चेपाकला पंचायत के मुखिया अनिकेत कुमार नायक, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम, जन सेवा परिषद संस्था सचिव रामलाल प्रसाद, चाइल्डलाइन टीम लीडर एवं पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार चौबे, चाइल्डलाइन टीम मेंबर गुलेश्वर कुमार, प्रमिला देवी, मेघनाथ महतो के आलावा सैकड़ों ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थें।

By Admin

error: Content is protected !!