पतरातू/रामगढ़ : पतरातू पतंजलि योगपीठ के द्वारा दिव्य सेवा ग्राम सौंदा बगीचा मे गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही लोग गुरु पूर्णिमा मनाने के लिए दिव्य सेवाग्राम में उपस्थित होने लगे। दिव्य सेवाग्राम में लोग उपस्थित होकर योग किए और उसके बाद गुरु पूर्णिमा की पूजा की गई और हवन किया गया उसके बाद प्रसाद की वितरण की गई दिव्य सेवाग्राम के संस्थापक जिला प्रभारी राम किशोर प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ पूजा में सम्मिलित हुए। योग गुरु रोहित सिंह के द्वारा विधि पूर्वक पूजा करवाई गई और हवन की गई। उपस्थित लोगों में गोपाल कृष्णा प्रसाद, योग गुरु राजकुमार श्रीवास्तव, माला देवी, मुखिया गिरिजेश, सुदामा, पंकज, संजय सहित कई अन्य पूजा और हवन में सम्मिलित हुए ।