फुटबॉल खेल में बसती है मिट्टी की खुशबू : चंद्रप्रकाश चौधरी

> कोतो पंचायत में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत में सोमवार को युवा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी से गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और आजसू केंंद्रीय महासचिव विशिष्ठ अतिथि रोशनलाल चौधरी शामिल रहे। पुरूष वर्ग का फाईनल मैच हनुमानगढ़ी, पतरातू और सदमा, ओरमांझी के बीच हुआ। जिसमें पतरातू ने ओरमांझी को हरा दिया। वहीं महिला वर्ग में बरघुटुवा ने बीचा को हराकर फाईनल मैच जीता। अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि फुटबॉल ऐसा खेल है जिसमें मिट्टी की खुशबू बसती है। खिलाड़ियों का दमखम और टीम भावना दिखती है। ऐसे आयोजन से खिलाडियों का उत्साह बढ़ता है। समारोह की अध्यक्षता धनेश्वर महतो और संचालन ब्रजेश सिंह ने किया। अवसर पर जिला परिषद् सदस्य राजाराम प्रजापति, आजसू केंंद्रीय सचिव विजय साहू, जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, हरीरत्नम साहू,  मुखिया निधि सिंह, ननकी सिंह, रामेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, फुलचंद महतो, रघुबीर महतो, अशोक पाठक, नित्यानंद कुमार, मुखिया किशोर कुमार महतो, विश्वरंजन सिन्हा, छोटू करमाली, लक्ष्मीकांत महतो, उज्ज्वल कुमार, सरिता देवी सहित कई उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

By Admin

error: Content is protected !!