बड़कागांव : ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यान की जयंती पर सोमवार को  संगम पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। अवसर पर प्रधानाध्यापक परवेज आलम ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में खेल-कूद का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने मेंं प्रमोद कुमार दास, सूर्य प्रताप सिंह, प्रवीण  कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद दांगी, तालेश्वर प्रसाद, दिनेश कुमार, रमेश साव, जेबा, नरगिस, रूपाली, काजल गिरी, एलिन तिर्की, रुचिता, रजनी, अंशु, रानी, माधुरी सहित अन्य ने योगदान दिया।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!