रामगढ़: दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर रविवार को भदानीनगर ओपी में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह और संचालन भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक ने किया। बैठक में पुलिस ने पूजा समितियों से आयोजन के संबंध में जानकारी ली और शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा के आयोजन की अपील की गई। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के समक्ष कई समस्याओं को रखा। भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से सड़क पर फैलते धूल-गर्द की नियमित सफाई कराने, पूजा के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने और नशेड़ियों पर कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया। जिसपर पुलिस ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

वहीं पुलिस की ओर से पूजा समितियों को पंडाल में पर्याप्त वॉलेंटियर रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षित रूप से रावण दहन करने सहित कई निर्देश दिए। साथ ही किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को अविलंब देने की अपील की गई। कहा गया कि पूजा के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। विधि-व्यवस्था भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर  एसआई हेमंस पुर्ती, मनोज मुर्मू, एन. तिर्की, मुखिया आनंद दूबे, शंकर तुरी, रामनारायण, अखिलेश टोप्पो, दर्शन गंझू, टिकेश्वर महतो, सागर दांगी, शहजादा तालीम, मुन्ना ओझा, मोहम्मद जिलानी अंसारी, मोहम्मद अलीमाम, रईस आलम, गोविंद राम, शेरशाह आलम, आजाद अंसारी, राजेश मंडल, आरती देवी, विमला देवी विनय सागर झा सहित कई  लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!