सिरका क्षेत्र के कहुआबेड़ा गांव में शोक की लहर

रामगढ़: थाना क्षेत्र के सिरका कोलियरी से सटे कहुआबेड़ा गांव में रविवार को नहाने के दौरान दामोदर नदी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से गांव सहित आसपास शोक का माहौल है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहुआबेड़ा निवासी बबलू प्रजापति की पुत्री छाया कुमारी (15 वर्ष) और अनिल प्रजापति की दो पुत्री सिमरन कुमारी (10 वर्ष, संध्या कुमारी (8 वर्ष) रविवार को दामोदर नदी में नहाने गई थीं। इस दौरान एक बच्ची गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के क्रम में अन्य दो बच्चियां भी डूबने लगी। नदी घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हो हल्ला करते हुए बच्चियों को बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी बच्चियों को नईसराय सीसीएल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग शवों को लेकर कहुआबेड़ा लौट गए।

वहीं मामले की सूचना पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस दौरान परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। काफी देर चली गहमागहमी के बाद क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों की पहल पर लिखित आवेदन लेकर पुलिस वापस लौट गई। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग काफी मर्माहत है।

By Admin

error: Content is protected !!