रामगढ़: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को बासल थाना में शांति समिति की बैठक पतरातू सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता और बांसल थाना प्रभारी कैलाश कुमार के संचालन में हुई।
जिसमें पुलिस की ओर से दुर्गा पूजा समितियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए और शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का आयोजन करने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस ने पूजा समितियों से आयोजन के संबंध में जानकारियां ली। साथ ही पंडालों में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखने और वॉलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। वहीं विसर्जन के दौरान डीजे पर पाबंदी की बात कही गई।
मौके पर एसआई बिनोद कुमार, निर्मल हांसदा, शिव प्रसाद, राजु मुंडा, जोगेंद्र खरवार, संजय प्रसाद, यूकेश यादव भरत महतो, राम नरेश महतो, लालू यादव, डोमन महतो, अरुण साव, ऋतिक कश्यप, लखन मुंडा, कृष्ण प्रसाद, अंगद प्रसाद, प्रकाश मंडा, शशि मुंडा, रंजीत, राजेश साहू, नसीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।