रामगढ़: भुरकुंडा के काली मंदिर प्रांगण में रविवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा भुरकुंडा मंडल के रामनवमी अखाड़ों के बीच पारंपरिक शस्त्र का वितरण किया। कार्यक्रम में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी सहित कई गणमान्य शामिल रहे। अवसर पर सांसद ने 18 रामनवमी अखाड़ों को तलवार और लाठी प्रदान करते हुए रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित सभी गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा और संचालन भुरकुंडा मंडल सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने किया।
अपने संबोधन में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा को पहले झंडा पर्व के रूप में जाना जाता था। बड़े बांस में भारी भरकम महावीरी झंडे के साथ लोग निकलते थे और ढोल-नगाड़ों के साथ लाठी-डंडे, भाला, गड़ासा जैसे पारंपरिक शस्त्र कला का प्रदर्शन करते थे। जबकि समय के साथ अब रामनवमी के आयोजन में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए अखाड़ों के बीच अस्त्र-शस्त्र का वितरण किया जा रहा है। शस्त्र चालन का अभ्यास करें और रामनवमी पर शस्त्र कला का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि हमें एकजुटता के साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
वहीं विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि हम सभी हिंदू सनातनियों को एकता बनाए रखनी है। एकजुटता का परिचय देते हुए शांति और सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व मनाना है।
मौके पर हजारीबाग लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, बड़कागांव विधानसभा सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, योगेश दांगी, धनंजय कुमार पुटूस, अनमोल सिंह, विजय जायसवाल, उमेश दांगी, कृष्णा राम, राजन पांडेय, कुमेल उरांव, राजा राम प्रजापति, मिंटू स्वामी, अभिषेक सिंह, सत्येंद्र सिंह, विनय सिंह, राजू मल्होत्रा, अजय पासवान, राजेश सोनी बिनु भगत, जुगल नायक, सलिल मोहन सिन्हा, बबन राम, कन्हैया सिंह यादव, अमरेश सिंह, पप्पू सिंह, प्रभाष दास, उदय वर्मा ,जितेंद्र तिवारी, रोबिन मुखर्जी, प्रभास दास, कामेश्वर मेहता, अशोक सोनी, लक्ष्मी देवी, राकेश चौधरी सहित कई गणमान्य और अखाड़ा प्रतिनिधि शामिल थे।