भुरकुंडा/रामगढ़। भुरकुंडा और भदानीनगर ओपी में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक उपस्थित थे। शांति समिति की बैठक में लोगो ने आपसी भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का निर्णय लिया। बैठक में बीडीओ देवदत्त पाठक ने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने का अग्रह किया। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कारवाई करने की बात कही। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज में भ्रामकता फैलाने वाले समाज के दुश्मन है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर स्थानीय पुलिस को सूचना दें। इधर बकरीद को लेकर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया। मौके पर पतरातू इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो, भुरकुंडा थाना प्रभारी अजित भारती, भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार, चमन लाल, दर्शन गंझू, अजय पासवान, दीपक कुमार, प्रदीप मांझी, ब्यास पांडेय, गुलाब देवी, उपेन्द्र शर्मा, डब्लू पांडेय, रोहित सोनी, रामाशंकर पांडेय, दशरथ कुर्मी, मुकेश राउत, जगतार सिंह, संतन सिंह, आनंद दूबे, विजय राम, इमामुल अंसारी, मो. रईस, रामफल बेदिया, आजाद अंसारी, सज्जाद रजा, मो. जिलानी अंसारी, रईस आलम, अजिज अंसारी, गोविंद राम, गुलाम रसुल, शहजादा तालिम, भुपेन्द्र साहु, नागेश्वर राय, मो. सल्लाउदीन, किशुन नायक सहित दर्जनों लोग मोजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!