भुरकुंडा / रामगढ़ : श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने ओरमांझी रांची में तरंग वाटर पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया। बच्चों ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम में वाटर पार्क में भरपूर मस्ती की। बच्चों ने वाटर स्लाइडिंग, वाटर वेभ, रेन डांस का घंटो तक आनंद उठाया। साथ ही विभिन्न फिल्मी गीतों आज ब्लू है पानी-पानी… सहित अन्य गीतो पर जमकर डांस किया। वाटर पार्क में ट्रेनरों ने बच्चों को तैराकी के गुर भी सिखाये। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढि़या ने कहा कि जो खुशी बच्चों को दूसरे बच्चों के साथ आम पब्लिक प्लेस में घूमकर और मौज मस्ती करके मिलती है। वह और किसी तरीके से नहीं मिल सकती है। खास कर वाटर पार्क का अलग ही मजा होता है। यह बच्चों में रोमांच भरता है, जिससे बच्चे लंबे समय तक तरोताजा महसूस करते हैं। स्कूल परिवार इसी उद्देश्य के तहत बच्चों को इस ट्रिप पर लेकर आया है। ट्रिप के उपरांत बच्चों ने सामूहिक लंच का भी आनंद उठाया। बच्चों ने आइसक्रीम का भी आनंद उठाया। ट्रिप पर गए सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के लिए वाटर पार्क भ्रमण के लिए फ्री पास भी उपलब्ध कराया गया।

By Admin

error: Content is protected !!