रामगढ़: सीसीएल की भुरकुंडा कोलियरी स्थित बलकुदरा खुली खदान में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती उत्साह से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी शामिल रहे। अवसर पर परियोजना पदाधिकारी सहित सभी सीसीएल कर्मियों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्थानीय बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया।
अवसर पर पीओ कैलाश कुमार सत्यार्थी ने कहा कि बाबा साहब की विचारों पर चलकर ही देश का समग्र विकास संभव है। वहीं शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी शिक्षित बनें। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है।
मौके पर एससी एसटी ओबीसी काउंसिल के शाखा सचिव रामानुज प्रसाद, अध्यक्ष बसंत कुमार बस्पत, कोषाध्यक्ष रामदेव महतो, अरविंद सहाय, खान प्रबंधक कमर फहीम, बबलू कुमार, अविनाश चंद्र, रिशु कुमार, शशि भूषण सिंह, पप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, एस. एम.राजकुमार, मनोज राम, ओमप्रकाश ओझा, अमेरेन्द सिंह, बेजनाथ यादव, नौशाद आलम, नीरज भट, दिलचंद तुरी, सुभाष तिवारी, रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।