रोमांचक मुकाबले में पुलिस टीम ने पब्लिक टीम को 12 रनों से हराया

पुलिस टीम के दिगंबर पांडेय बने मैन ऑफ द मैच

रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस के सौजन्य से रिवर साइड स्थित मयूर स्टेडियम में सोमवार को पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुलिस टीम के कप्तान पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर मंटू और पब्लिक टीम के कप्तान तूफान सिंह रहे।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने 16 ओवरों में कुल 119 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी में पब्लिक टीम 16 ओवर खेलकर 107 रनों पर सिमट  गई। पुलिस टीम के दिगंबर पांडेय “मैन ऑफ द मैच”रहे।उद्घोषक के रूप में पुलिस विभाग के अख्तर अली ने योगदान दिया। 

मैच के समापन पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं विजेता टीम को कप और उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस-पब्लिक के बीच पारस्परिक संबंध को मजबूत बनाने के उद्देश्य से फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

पुलिस टीम में कप्तान सार्जेंट मेजर मंटू यादव, एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, दिगंबर पांडेय, विवेक कुमार पाठक, चंदन कुमार, सुनील कुमार दास, शाकिब शेख, रघु पासवान, बबन राम, मुनाजिर आलम, रंजीत कुमार यादव शामिल रहे।

पब्लिक टीम में ये रहे शामिल

पब्लिक टीम में कप्तान तूफान सिंह, रितेश सिंह, शुभम सिंह, विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, मोंटी सिंह, निक्कू कुमार, आयुष सिंह, सोनू कुमार, मोनू कुमार, तनिष्क शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!