Piramal Foundation ADC team discussed social issues with villagersPiramal Foundation ADC team discussed social issues with villagers

गुमला: जिला एवं प्रखंड प्रशासन के निर्देश पर पीरामल फाउंडेशन एडीसी की टीम के द्वारा सक्षम ग्राम पंचायत के रूप में डुमरी प्रखंंड अंंतर्गत मझगांव पंचायत के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया ज्योति बेहर ने किया। बैठक में पंचायत को सक्षम बनाने को लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कौशल विकास सहित कई विषयों पर विशेष चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के पढ़ने की क्षमता वर्धन हेतु रीड अलोंग एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया। जिससे की ग्रामीण स्तर पर बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

बैठक में मुख्य रूप से पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मोहसिन हाशमी, प्रोग्राम लीडर प्रमोद जायसवाल, गांधी फैलो सुपर्णा मोदक, उप मुखिया विजेंद्र पांडे, उर्मिला कुजुर, अलीशा मिंज सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!