• 151 बोतल अवैध विदेशी शराब और 355 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
• 6295 किलोग्राम जावा महुआ किया गया नष्ट
रामगढ़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ एसपी अजय कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस सघन अभियान चला रही है। इस क्रम में पतरातु अनुमंडलीय क्षेत्र के विभिन्न थाना और ओपी अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाकर 151 बोतल अवैध विदेशी शराब और 355 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है। जबकि 6295 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है। जब्त शराब और नष्ट किए गए जावा महुआ की कीमत तकरीबन पांच लाख रुपए बताई जाती है।
पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने हेसला निवासी संजय यादव पिता ब्रह्मदेव यादव के घर से 19,448 रूपये की विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब की 151 बोतल सहित देशी शराब जब्त किया है।इस संबंध में पतरातू थाना में कांड संख्या 266/24 धारा 274/275 बीएनएस और 47(ए ) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं बासल थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद की अगुवाई में गेगादा निवासी केतर महतो पिता स्वर्गीय दुती महतो, रघुबीर मुंडा और महावीर मुंडा पिता अमृत मुंडा के घर से 35 लीटर महुआ शराब और 745 किलोग्राम महुआ जावा जप्त कर नष्ट किया जिसकी बाजार में 56350 की कीमत है मामले पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर बासल थाना में कांड संख्या 19/24 बीएन एस की धारा 274/275 एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता के नेतृत्व में ओपी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग टिपला में छापामारी अभियान चलाकर 300 लीटर महुआ शराब को बरामद किया साथ ही लगभग 5000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया मामले पर पुलिस रेलवे साइडिंग टिपला निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पतरातू थाना में 274/275 बीएनएस औ कांड संख्या 267/2024 बीएनएस की धारा 274/275 और 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।