धनबाद: दीपावली और छठ पर्व को लेकर गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने छठ घाटों पर किये जाने वाले इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यावस्था से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या न हो।

पर्व के दौरान स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को चौबीसों घंटे एक्टिव रहने के साथ अपने-अपने विभाग के विशेष दस्ता दल को क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गय। साथ ही दीपावली को लेकर जिन भी दुकानदारों को पटाखे बेचने का लाइसेंस निर्गत किया गया है उनके गोडाउन की जांच करते हुए अवश्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया। वहीं सभी छठ घाटों की मरम्मति, तालाबों व नदियों की साफ-सफाई, छठ घाटों के समीप स्ट्रीट लाईटों की मरम्मति के अलावा विशेष साफ-सफाई व कचड़ा प्रबंधन को लेकर नगर आयुक्त को आवश्यक निदेश दिए।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष दिवाली एवं छठ पर्व इलेक्शन के दौरान हो रहा है, इसलिए आवश्यक है कि सभी पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इस पर विशेष निगरानी रखें। सभी घाटों पर गोताखोर उपलब्ध रहें इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पियूष सिन्हा समेत सभी डीएसपी, एसडीपीओ और थाना प्रभारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!