28 बोरियो में मिला डोडा,अनुमानित कीमत 85 लाख

•सिमडेगा से तस्करी कर ले जाया जा रहा पंजाब 

रामगढ़: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर एनएच 33 पर रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग स्थित गंडके घाटी में अवैध डोडा लदा ट्रेलर पकड़ा है। ट्रेलर से 28 बोरे में तकरीबन 543 किलोग्राम अवैध सूखा डोडा बरामद किया गया। मामले में ट्रेलर चालक सह मालिक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त डोडा की अनुमानित कीमत तकरीबन 85 लाख रुपये बताई जाती है।

इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रेलर पर अवैध डोडा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने रामगढ़ थाना अंतर्गत एनएन 33 पर गड़के मोड़ के निकट वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में ट्रेलर (PB03AP-9945) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिसपर चालक वाहन को और तेज गति से भगाने लगा। इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया‌।

वाहन की जांच करने पर उसपर लदे लोहे के बीच पड़ी 28 बोरियों को खोलने पर उसमें सूखा डोडा पाया गया। जिसपर पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ शुरू की। ड्राइवर ने अपनी पहचान बालकरण सिंह, पिता-गमदुर सिंह जिला भंटीडा (पंजाब) के रूप में बताई। उसने बताया कि वह उक्त ट्रेलर का मालिक भी है। ड्राइवर ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को राउरकेला (ओडिशा) से लोहा लोडकर निकला था। वहीं सिमडेगा में उसने सूखा डोडा की बोरियां लोड की जिसे बरनाला (पंजाब) ले जा रहा था।

मामले के संबंध में पुलिस ने रामगढ़ थाना में कांड संख्या – 334/2024, दिनांक 24.10.2024, धारा 281/324(4)BNS and 15(c)/25 NDPS Act अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर  अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!