ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन
बड़कागांव/ हजारीबाग : गोंदलपुरा कोल ब्लॉक को लेकर 15 जुलाई को बलोदर गांव में सरकार द्वारा आयोजित लोक सुनवाई ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण रद्द हो गयी। लोक सुनवाई से पूर्व हाथों में तख्तियां थामे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अडाणी कंपनी और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कोल ब्लॉक के लिए अपनी जमीन नहीं देने की बात पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच काफी गहमागहमी भी हुई।
ग्रामीणों ने कहा कि जमीन हमारे पूर्वजों की है। यहां के जल, जंगल और जमीन पर ग्रामीणों का अधिकार है। इसे किसी भी हाल में कंपनी को नहीं सौपेंगे। लोक सुनवाई रद्द होने के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित कर आगे पहल करने की बात कही है।
मौके पर अपर समाहर्ता राकेश रौशन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय , मजिस्ट्रेट जय प्रकाश चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर श्याम सुंदर सिंह, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, डाड़ीकला ओपी प्रभारी मणि लाल सिंह सहित कई उपस्थित थे।